Tuesday, July 27, 2010

प्राथमिक उपचार



प्राथमिक उपचार

-सामान्य रक्तस्त्राव में
- घाव के दोनों भागो को मिला कर हथेली से दबाना चाहिए
-घाव पर रुई की पट्टी बाँधने से भी रक्तस्त्राव बंद हो जाता हे
जलने एवं झुलसने पर -
जले हुए भाग को पानी में धोना चाहिए
जले हुए भाग पर बरफ का प्रयोग बिलकुल नहीं करे

बिजली का कर्रेंट लगने पर-
सबसे पहले मैं स्विच बंद कर देना चाहिए
मरीज को गरम कपडे से लपेट लेना चाहिए
घबराहट को दूर करने के लिए मरीज को ग्लूकोस और एलेक्ट्रोल का प्रयोग करना चाहिए

आंख आने पर -
कुनकुने गरम पानी में बोरिक एसिड डाल कर आँखों को धोना चाहिए
आँखों को आराम देना चाहिए
तेज धुप में नहीं निकलना चाहिए
आँखों पर कला चश्मा लगाना चाहिए

मधुमक्खी काटने पर-
त्वचा पर सूजन वाली जगह पर नमक एवं हल्दी का लेप लगाना चाहिए
ज्यादा सूजन होने पर गरम पानी से सेक करना चाहिए